लोकसभा में कुंभ पर हंगामा
नई दिल्ली। महाकुंभ में ‘कुप्रबंधन’ के मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद में भारी हंगामा हुआ। आसन की ओर से मांग नहीं माने जाने के बाद उन्होंने पहले शून्यकाल और फिर प्रश्नकाल के दौरान सदन से बहिर्गमन किया। ध्यान रहे मौनी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। कई लोग की मौत हो गई थी। कई लोग घायल भी हुए थे। राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत चर्चा के...