Maharaja Trophy 2025

  • महाराजा ट्रॉफी 2025 : हुबली टाइगर्स ने शिवमोग्गा लायंस को 105 रन से रौंदा

    नई दिल्ली। हुबली टाइगर्स ने महाराजा ट्रॉफी 2025 के 29वें मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस टीम ने सोमवार को मैसूर में शिवमोग्गा लायंस को 105 रन से रौंदा।  मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हुबली टाइगर्स की टीम ने तीन विकेट खोकर 195 रन बनाए। टीम को देवदत्त पड्डिकल और कप्तान मोहम्मद ताहा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 4.5 ओवरों में 47 रन की साझेदारी की। पड्डिकल 15 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में एक छक्का और पांच चौके शामिल थे, जबकि ताहा ने 15 गेंदों में महज...