महाराष्ट्र चुनाव पर दायर याचिका खारिज
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में गड़बड़ी को लेकर सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच या कांग्रेस और चुनाव आयोग के बीच विवाद नहीं चल रहा है, बल्कि यह मामला अदालत में भी पहुंचा था। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि याचिका की सुनवाई में कोर्ट का समय बरबाद हुआ है। हालांकि याचिकाकर्ता पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। जस्टिस जीएस कुलकर्णी और जस्टिस आरिफ डॉक्टर की बेंच ने कहा, ‘इस याचिका में कोई ठोस आधार नहीं है। ऐसे...