Maharashtra Legislative Assembly
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना एफ. पटोले को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के 14वें अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी गई।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के बहिर्गमन के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने शनिवार को बहुमत हासिल कर लिया। विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने नये प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति का मुद्दा उठाते हुए हंगामा शुरू किया और नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 165 विधायकों का समर्थन है और उन्होंने कहा कि भाजपा का राकांपा से अजित पवार को तोड़ने का दांव उस पर ही भारी पड़ेगा।
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो गया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है।