चुनाव आयोग और महाराष्ट्र की दशा
Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भी कोई असहज सवाल उठता है तो मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार या तो विपक्ष पर तंज करने लगते हैं या शायरी सुनाने लगते हैं। उनकी शायरी सुन कर ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म के अजय देवगन की तरह यह पूछने का मन करता है कि ‘पाजी पहले आप हाईवे पर ट्रक चलाते थे’? क्योंकि उनकी शायरी भी ट्रक के पीछे लिखी गई शायरी की तरह होती है। शायरी से आगे बढ़ कर वे वस्तुनिष्ठ जवाब नहीं देते हैं और न जिम्मेदारी लेते हैं। अब एक अजीब तरह की स्थिति महाराष्ट्र में है, जहां...