Mahindra XEV-9E Car

  • एआर रहमान ने खरीदी पसंदीदा महिंद्रा एक्सईवी-9ई कार

    मुंबई। ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और गायक एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा महिंद्रा एक्सईवी 9ई मॉडल की कार खरीदी है। रहमान ने यह भी बताया कि उन्होंने इस कार के लिए साउंड भी डिजाइन किया है।  इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एआर रहमान ने कैप्शन में लिखा मुझे पसंदीदा भारतीय ईवी कार महिंद्रा एक्सईवी 9ई मिली है। मैंने इस स्टाइलिश भारतीय कार के लिए साउंड डिजाइन भी किया है। मैंने इसके लिए भुगतान भी किया है। शेयर की गई तस्वीर में एआर रहमान लाल रंग की कार के साथ पोज देते...