Mahua Maji

  • सड़क हादसे में राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित चार लोग घायल

    Mahua Maji Road Accident : झारखंड से जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी, उनके पुत्र सोमवित माजी, बहू कृति श्रीवास्तव माजी और ड्राइवर भूपेंद्र बास्के एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।   सांसद प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद अपनी स्कॉर्पियो से रांची लौट रही थीं। यह हादसा झारखंड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र में हुआ। सभी घायलों को इलाज के लिए रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। (Mahua Maji Road Accident) बताया गया कि हादसा बुधवार को तड़के पौने चार बजे तब हुआ, जब गाड़ी...