मालविका मोहनन ने की प्रभास की तारीफ, ‘बाहुबली’ की गिनाईं खूबियां
अभिनेत्री मालविका मोहनन की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। निर्देशक मारुति की फिल्म में मालविका के साथ अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। मालविका ने प्रभास की तारीफ करते हुए बताया कि वह शानदार इंसान हैं। मालविका मोहनन ने को-स्टार प्रभास के साथ पहली मुलाकात का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्हें प्रभास के बातचीत करने का अंदाज पसंद है। मालविका मोहनन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक फैन ने सवाल किया कि ‘द राजा साहब’ के सेट पर उनका सबसे पसंदीदा पल कौन सा था? मालविका ने कहा मेरे लिए...