Maoist Arrested

  • एनआईए ने 30 लाख के इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से संबद्ध व वांटेड माओवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को हिरासत (Custody) में लिया। इस पर 30 लाख रुपये का इनाम था। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए माओवादी की पहचान दिनेश गोप के रूप में हुई है और उस पर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा 25 लाख रुपये और एनआईए द्वारा पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था। सूत्रों ने कहा, खुफिया एजेंसियां, पुलिस, सीआरपीएफ (CRPF) पिछले 15 सालों से उस पर नजर रख रही थी। ये भी पढ़ें- http://एक...