Mark Carney

  • ट्रंप विरोधी जनादेश!

    ट्रंप ने अपने जुबानी तीर से कनाडा की संप्रभुता पर जिस तरह निशाने साधे, वही कनाडा के आम चुनाव में निर्णायक मुद्दा साबित हुआ। वरना, ट्रुडो की सरकार इतनी अलोकप्रिय कि लिबरल पार्टी का सत्ता में लौटना नामुमकिन लगने लगा था। ये वाजिब सवाल होगा कि कनाडा के चुनाव नतीजों को अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ जनादेश कैसे कहा जा सकता है। लेकिन हकीकत यही है कि डॉनल्ड ट्रंप ने अपने जुबानी तीर से कनाडा की संप्रभुता पर जिस तरह निशाने साधे, वही कनाडा के आम चुनाव में निर्णायक मुद्दा साबित हुआ। वरना, पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की सरकार इतनी अलोकप्रिय...

  • कनाडा में ट्रंप विरोधी नया प्रधानमंत्री!

    कनाडा को हाल-फिलहाल के लिए नया प्रधानमंत्री मिल गया है। मार्क कार्नी ने तब तक के लिए जस्टिन ट्रूडो की जगह ले ली है जब तक स्थाई प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता। ध्यान रहे इस साल के 20 अक्टूबर के पहले चुनाव होना जरूरी है लेकिन ऐसा लगता है कि वसंत (जो कनाडा में मार्च से मई तक होता है) में चुनाव करवा लिया जाएगा। कनाडा की राजनीति को अब हम दो हिस्सों में बांटकर समझ सकते  है- ट्रंप के पहले (बीटी) और ट्रंप के बाद(एटी)। बीटी में कनाडावासी ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी से आजिज आ चुके थे। वे...