Markadwadi village

  • मर्करवाड़ी गांव में इस मतदान का क्या अर्थ?

    महाराष्ट्र में शोलापुर के एक गांव मर्करवाडी के लोगों ने एक नया प्रयोग किया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद अपने गांव में बैलेट पेपर से दोबारा मतदान कराया है। असल में गांव के लोगों को शक है कि ईवीएम से उनके वोट में गड़बड़ी की गई है। पूरे गांव का कहना है कि उन्होंने महाविकास अघाड़ी को वोट दिया लेकिन गिनती में महाविकास अघाड़ी से ज्यादा वोट महायुति के उम्मीदवार को मिले हैं। यह भी दिलचस्प है कि मर्करवाड़ी गांव मालशिरास विधानसभा सीट में आता है, जो सीट महाविकास अघाड़ी में शामिल शरद पवार की पार्टी...