Masjid Survey

  • देश को कौन सी दिशा में ले जाने का प्रयास..?

    भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी के तीसरे कार्यकाल में आखिर देश के मुस्लिम आराधना स्थलों के सर्वेक्षण की आवश्यक्ता क्यों महसूस की जा रही है? यह आज का एक अहम् सवाल है, जो हर बुद्धिजीवी नागरिक के दिल-दिमाग में हलचल मचाए हुए है, सरकार ने हाल ही में यह तय किया है कि अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह सहित देश की अठारह सौ दरगाह-मसाजिदों का सरकार सर्वेक्षण करवाएगी तथा पता लगाएगी कि कहीं उसी स्थान पर पहले मंदिर तो नही थे? अब प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में इस तरह की तफतीश की जरूरत क्यों पड़ी? यह तो पता...