एमएलसी 2025 : मैथ्यू शॉर्ट ने खेली कप्तानी पारी
नई दिल्ली। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मेजर क्रिकेट लीग-2025 (एमएलसी) के 14वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की। यह सीजन में उसकी लगातार पांचवीं जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर मजबूती के साथ खड़ी है। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 प्वाइंट्स और +2.670 नेट रन रेट के साथ टीम नंबर वन है। वहीं, चौथी हार के साथ एमआई न्यूयॉर्क चौथे स्थान पर मौजूद है। डलास में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स...