माइकल जैक्सन की बायोपिक अब अप्रैल 2026 में होगी रिलीज
पॉप किंग माइकल जैक्सन के जीवन पर आधारित बायोपिक "माइकल" दुनिया भर में 24 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली थी। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि एंटोनी फुक्वा इसका निर्देशन करेंगे, जॉन लोगन पटकथा लेखक होंगे, और जाफर जैक्सन उनके दिवंगत चाचा की भूमिका निभाएंगे। "द डिपार्टेड" के लिए ऑस्कर विजेता ग्राहम किंग इसके निर्माता हैं। इसमें लिखा है, "'माइकल' इस वैश्विक सुपरस्टार के पॉप किंग के रूप में दुनिया भर में पहचाने जाने के सफर को दर्शाता है, और दुनिया के सबसे प्रभावशाली, अग्रणी कलाकारों में...