ministry of coal

  • नई कोयला खनन कंपनियों को नियमों में ढील

    नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय (ministry of coal) ने उद्योग जगत की मांग तथा कारोबार करने की सुगमता (ईओडीबी) को बढ़ावा देने के लिए कोयला नीलामी (coal auction) में आवंटित कोयला ब्लाकों में कार्य निष्‍पादन बैंक गारंटी (performance bankguarantee) (पीबीजी-pbg) की पहली समीक्षा खदान खोलने की अनुमति के बाद ही करने का निर्णय लिया है। इससे ऐसी कंपनियों पर बैंक गारंटी का वित्तीय दबाव कम होगा जो कारोबार चालू करने में लगी हैं लेकिन अभी परिचालन पूर्व की प्रक्रिया में हैं। इससे नीलामी के चालू दौर में निवेशकों का आकर्षण बढ़ने की उम्मीद है। मंत्रालय ने 141 कोयला खदानों के लिए...