Mittal

  • टाटा, अंबानी, मित्तल सब वेंडर हैं

    अगर यह खोजना हो कि इस देश में कौन उद्यमी है, जिसने रिसर्च पर पैसा खर्च किया और अपना कोई प्रोडक्ट बनाया, जिसका इस्तेमाल देश और दुनिया में हो रहा है और उससे उसकी कमाई हो रही है तो शायद हाथ की दस उंगलियां भी ज्यादा हो जाएं। यहां जो सबसे बड़ा उद्योगपति है, जो सबसे पुराना उद्योगपति है, जो एशिया में नंबर एक या नंबर दो की पोजिशन पर है वह भी या तो सरकार की कृपा से कोई उद्यम चला रहा है या किसी विदेशी कंपनी का वेंडर बन कर काम कर रहा है। दुनिया की बड़ी कंपनियां...