राजद नेता के यहां ईडी का छापा
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक आलोक मेहता के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छापा मारा है। किसी कथित बैंकिंग घोटाले में उनके यहां और उनके करीबियों के यहां छापे मारे गए हैं। कहा जा रहा है कि घोटाला एक सौ करोड़ रुपए का है। गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव है और उससे पहले मुख्य विपक्षी दल के एक प्रमुख नेता के यहां छापेमारी के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इसके पीछे गहरी राजनीति देखी जा रही है। गौरतलब है कि आलोक मेहता कुशवाहा समाज से आते हैं और पिछले साल वे...