MM Keeravaani

  • ‘नाटू नाटू’ पर दुनिया नाची

    ‘नाटू नाटू’ का हिंदी अर्थ ‘नाचो नाचो’ है और इसने पश्चिमी मीडिया और वहां के फिल्म समीक्षकों को भी नचा डाला है। स्टीवन स्पीलबर्ग तक ने इसकी तारीफ की। फिल्म के कन्नड़ संस्करण में ‘नाटू नाटू’ को ‘हल्ली नातु’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और तमिल में ‘नट्टू कूथु’ कहा गया है। कीरवानी ने इसके संगीत में कई ऐसे प्रयोग किए हैं कि सुनने वाला चक्कर खा जाए। मगर इसमें सबसे टेढ़ा काम इसके कोरियाग्राफर प्रेम रक्षित का था। परदे से उलझती ज़िंदगी एआर रहमान के बाद एमएम कीरवानी। एक बार फिर इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारत में दक्षिण के रास्ते आया...