यूनुस होंगे अंतरिम सरकार के प्रमुख?
ढाका। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने मौजूदा संसद को भंग कर दिया है। साथ ही संसद के वापिस चुनाव से पहले अंतरिम सरकार के गठन के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस का सर्वमान्य होता हुआ है। ‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि वे नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को देश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाना चाहते हैं।आंदोलन के प्रमुख समन्वयकों में से एक नाहिद इस्लाम ने कहा है कि उन्होंने यूनुस (84) से पहले ही बात कर ली है और वह बांग्लादेश को बचाने की खातिर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार...