ढाका। बांग्लादेश में अप्रैल 2026 में राष्ट्रीय चुनाव होंगे। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार की शाम को राष्ट्रीय चुनाव का ऐलान किया। बकरीद से एक दिन पहले राष्ट्र के नाम संबोधन में यूनुस ने कहा, ‘अगला आम चुनाव अप्रैल 2026 के पहले पखवाड़े में होगा। इसके लिए चुनाव आयोग बाद में विस्तार से एक रोडमेप पेश करेगा’। यूनुस ने बताया कि अगले साल तक चुनाव के लिए जरूरी सभी सुधार पूरे कर लिए जाएंगे। ध्यान रहे बांग्लादेश की सेना इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने को कह रही थी।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाया गया था। लेकिन उनके और सेना के बीच टकराव बढ़ गया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमा ने 22 मई को सेना मुख्यालय में अधिकारियों को संबोधित किया था। इस दौरान सेना और अंतरिम सरकार के बीच टकराव खुलकर सामने आया था।
सेना प्रमुख ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि आम चुनाव इस साल दिसंबर से आगे नहीं टलने चाहिए। इसके अलावा सेना प्रमुख ने यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार को देश संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर फैसला नहीं करने के लिए कहा था। सेना के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने भी यूनुस पर दबाव बढ़ाते हुए दिसंबर में चुनाव कराने की मांग दोहराई थी। पार्टी ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार जल्द चुनावी रोडमैप तैयार कर इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं करती, तो उनका सरकार के साथ सहयोग जारी रखना मुश्किल हो जाएगा।