Mohsin Raza

  • हज में ‘वीआईपी कोटा’ खत्म करने का स्‍वागत

    लखनऊ। मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim cleric) ने हज यात्रा में ‘वीआईपी कोटा’ ('VIP quota') खत्म करने के केंद्र सरकार (central government) के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि इससे हज यात्रियों (Haj pilgrimage) के बीच भेदभाव समाप्‍त होगा क्‍योंकि अल्‍लाह (Allah) के लिए सभी एक समान है। हज यात्रा के लिए पंजीकरण अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने मंगलवार को कहा, यह निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम है क्योंकि इस्लाम में 'वीआईपी संस्कृति' के लिए कोई जगह नहीं है। अल्लाह के दरबार में हर...