‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान चोटिल थीं सान्या मल्होत्रा
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान वह चोटिल थीं। सान्या मल्होत्रा ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के समय वह चोटिल थीं, उन्हें टांके लगे थे, और उनकी चोट ताजा थी। यह बात सान्या ने मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के साथ उनके यूट्यूब व्लॉग में बातचीत के दौरान साझा की। व्लॉग वीडियो में सान्या मल्होत्रा, फराह खान के साथ बुरिटो बाउल डिश का लुत्फ उठाती और अपनी फिल्मी यात्रा पर चर्चा करती नजर...