कुछ तो है जिसकी पर्दादारी!
parliament session 2025 : मिर्जा गालिब ने कहा है- बेखुदी बेसबब नहीं है गालिब, कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है.... संसद के बजट सत्र की सातवें दिन संसद की कार्यवाही में एक दिलचस्प घटनाक्रम हुआ, जिसकी रिपोर्टिंग बहुत कम हुई है। राज्यसभा में प्रश्नकाल में एक तारांकित प्रश्न वापस ले लिया गया। पहले प्रश्न स्वीकार कर लिया गया था लेकिन जिस दिन जवाब दिया जाना था उस दिन उसे वापस ले लिया गया। (parliament session 2025) प्रश्न उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी का था परंतु इसे वापस लिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति जताई। इसे...