Muslim women

  • सीधे मुस्लिम महिला क्यों नहीं बोलते ओवैसी?

    एमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी हों या उनकी पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान हों, ये जब भी मुस्लिम महिला का जिक्र करते हैं तो कहते हैं कि बुरके वाली मुस्लिम महिला। ओवैसी ने पिछले दिनों कहा कि उनको यकीन है कि एक दिन बुर्के वाली मुस्लिम बहन इस देश की वजीर ए आजम यानी प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा कि हम रहें या न रहें लेकिन यह होगा। इससे पहले उन्होंने और वारिस पठान दोनों ने मुंबई नगर निगम के चुनाव में कहा कि इस बार कोई बुर्के वाली मुस्लिम महिला मुंबई की मेयर बनेगी। दोनों ने बार बार कहा कि...