नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा की तीन सीटें जीतीं
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटें जीत ली हैं। दो विधायक कम होने के बावजूद भाजपा ने भी एक सीट जीत ली है। माना जा रहा है कि भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई है, जिसकी वजह से उसके उम्मीदवार सत शर्मा चुनाव जीते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय जीते हैं। इसके पहले शुक्रवार की सुबह विधानसभा परिसर में वोटिंग हुई। गौरतलब है कि राज्य की 90 में से दो सीटें खाली हैं, जिन पर उपचुनाव हो रहा है।...