naxal operations

  • झटका बहुत बड़ा है

    भाजपा के सत्ता में आने के बाद भारत की राजकीय सोच में आए बदलाव ने माओवादियों के खिलाफ कार्रवाइयों को अधिक निर्मम एवं धारदार बना दिया। उसका नतीजा देश के सामने है। मगर क्या यह परिणाम टिकाऊ साबित होगा? सुरक्षा बलों की कार्रवाई में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नम्बला केशव राव उर्फ बसवराजू की मौत इस प्रतिबंधित संगठन के लिए बहुत बड़ा झटका है। बासवराजू को संगठन की रीढ़ समझा जाता था। वैसे, हाल में माओवादियों को ऐसे झटके लगातार लगे हैं। अभी पिछले महीने ही झारखंड में एक अन्य प्रमुख माओवादी नेता प्रयाग मांझी उर्फ विवेक...