विपक्षी उम्मीदवार को शाह ने नक्सल समर्थक बताया
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक तरफ सरकार अपने उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को नक्सलियों का मददगार बताया है। चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में जज रहे सुदर्शन रेड्डी की साख बिगाड़ने का काम शुरू कर दिया है। शाह ने केरल में कहा, ‘विपक्षी गठबंधन के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने नक्सलियों की मदद की थी’। ‘मनोरमा न्यूज’...