नेपाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रचा इतिहास
नेपाल क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार है, जब नेपाल ने किसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती। नेपाल ने शनिवार को शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले, नेपाल की टीम ने 27 सितंबर को 19 रन से पहला टी20 मुकाबला अपने नाम किया था। शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। नेपाल...