एनआईटी श्रीनगर में शीतकालीन अवकाश की घोषणा
NIT Srinagar :- सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जारी विवाद के बीच श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में गुरुवार को शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गयी। छात्र कल्याण डीन के द्वारा आज जारी सर्कुलर में कहा गया “ अनुमोदन संख्या एनटीएसआर/ आर /23/600 दिनांक 30.11.2023 के तहत जारी आदेश संख्या 60/2023 के तहत 30.11.2023 से छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा के अनुसार सभी हॉस्टल बोर्डर्स (लड़के और लड़कियों) को तत्काल प्रभाव से हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया जाता है। वर्तमान सेमेस्टर परीक्षाओं के बीच में ही शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई है। एक गैर...