non-Hindus

  • गैर हिंदुओं पर पाबंदी कैसे लागू होगी?

    हिंदू तीर्थस्थलों पर गैर हिंदुओं को आने से रोकने की चर्चा अब मुख्यधारा में आ गई है। कुछ समय पहले तक फ्रींज एलीमेंट यानी हाशिए पर के कुछ नेता इसकी चर्चा करते थे और इस पर ध्यान नहीं दिया जाता था। ध्यान रहे कई हिंदू तीर्थ पहले से आइडेंटिफाइड हैं, जहां गैर हिंदू नहीं जा सकते हैं। लेकिन जहां बहुत भीड़ जुटती है और जिनको तीर्थस्थल के साथ साथ पर्यटन स्थल के तौर पर भी विकसित किया गया है वहां इस तरह की बातें नहीं हैं। लेकिन पिछले दिनों कहा गया कि हरिद्वार के कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश...