ओडिशा विधानसभा में उर्वरक मुद्दे पर हंगामा
ओडिशा विधानसभा में शुक्रवार को राज्य में उर्वरक संकट को लेकर विपक्षी बीजद नेताओं ने जमकर हंगामा किया। सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही बीजद सदस्य तख्तियां और बैनर लेकर स्पीकर सुरमा पाधी के मंच के पास जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। वे मांग कर रहे थे कि उर्वरक संकट पर चर्चा के लिए सदन की सारी कार्यवाही रोक दी जाए। हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सिर्फ चार मिनट के प्रश्नकाल के बाद सदन को दोपहर 4 बजे तक स्थगित कर दिया। उल्लेखनीय है कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भी उर्वरक संकट के मुद्दे पर चर्चा के...