राहुल ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की गलती मानी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दो हफ्ते पुराना एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने पंजाब में 1984 में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार की गलती स्वीकार की है। यह वीडियो अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी का है, जहां दो हफ्ते पहले राहुल गांधी छात्रों और अन्य लोगों से मुखातिब हुए थे। इसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ। इसमें एक सवाल के जवाब राहुल ने कहा है, “जो भी गलतियां अस्सी के दशक में कांग्रेस से हुईं, मैं जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं”। ब्राउन यूनिवर्सिटी का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा,...