अपना-अपना मैदान है!
india alliance: कांग्रेस ने सबकी पार्टी होने की अपनी पहचान गंवाते हुए जातीय राजनीति की तरफ कदम बढ़ाया। मगर उस वह मैदान खाली नहीं है। अब कांग्रेस ने जल्द अपनी दिशा नहीं सुधारी, तो उसकी हालत ना घर के ना घाटे के वाली हो सकती है। जिस समय इंडिया गठबंधन का अस्तित्व सवालों के घेरे में है और इसमें शामिल रहे दलों के बीच कांग्रेस अलग-थलग सी पड़ गई है, राहुल गांधी का लोकसभा में गठबंधन की तरफ बोलने का दांव उलटा पड़ा दिखता है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जिस तरह अपने भाषण में कांग्रेस को निशाने...