‘व्हाइट बॉल सीरीज’ के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के खिलाफ आगामी 'व्हाइट बॉल सीरीज' और श्रीलंका-जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। टी20 टीम में 15 खिलाड़ी, जबकि वनडे टीम में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सलमान आगा को टी20 कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है। वहीं, शाहीन अफरीदी पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे। इस सीरीज में बाबर आजम, अब्दुल समद और नसीम शाह की वापसी होगी। फैसल अकरम, हारिस रऊफ और हसीबुल्लाह की वनडे टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा, उस्मान तारिक टी20 टीम में एकमात्र अनकैप्ड...