फ़िलिस्तीनी अपनी ही ज़मीन पर अजनबी
नई दिल्ली। भारत में फ़िलिस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला अबूशाविश ने कहा है कि गाजा में “कोई युद्ध नहीं, बल्कि इंसानियत के ख़िलाफ़ एक योजनाबद्ध नरसंहार है।” इजराइली हमलों ने मानवीय ज़मीर को झकझोर है और अब समय है कि पूरी दुनिया न्याय के लिए खड़ी हो। राजदूत अबूशाविश इंडियन मुसलिम्स फॉर सिविल राइट्स (IMCR) द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता को उनकी ही ज़मीन पर अजनबी बना दिया गया है। “हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले हमें ही घुसपैठिया कह रहे हैं। यह न सिर्फ़ अन्याय है बल्कि इंसानियत का अपमान भी...