नई दिल्ली। भारत में फ़िलिस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला अबूशाविश ने कहा है कि गाजा में “कोई युद्ध नहीं, बल्कि इंसानियत के ख़िलाफ़ एक योजनाबद्ध नरसंहार है।” इजराइली हमलों ने मानवीय ज़मीर को झकझोर है और अब समय है कि पूरी दुनिया न्याय के लिए खड़ी हो।
राजदूत अबूशाविश इंडियन मुसलिम्स फॉर सिविल राइट्स (IMCR) द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता को उनकी ही ज़मीन पर अजनबी बना दिया गया है। “हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा करने वाले हमें ही घुसपैठिया कह रहे हैं। यह न सिर्फ़ अन्याय है बल्कि इंसानियत का अपमान भी है।”
राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र की निष्क्रियता पर कहा कि “यदि संयुक्त राष्ट्र अपने ही पारित प्रस्तावों को लागू नहीं करवा सकता, तो उसके सारे मानवीय और शांति के दावे बेमानी हैं। दशकों से पारित प्रस्तावों के बावजूद अगर फ़िलिस्तीनी जनता को न्याय नहीं मिलता, तो यह संस्था अपनी नैतिक साख खो चुकी है।”
बैठक में कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद थीं — पूर्व सांसद और IMCR के अध्यक्ष मोहम्मद अदीब, पटना हाइकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश इक़बाल अहमद अंसारी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फ़ुज़ैल अय्यूबी, गांधियन प्रोफेसर वीके त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता और ऑल इंडिया पीस मिशन के अध्यक्ष डॉ. दया सिंह, फ़्रीडम प्रेस के रेज़िडेंट एडिटर अंज़रुल बारी, ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद इलियास सैफ़ी, और उद्योगपति ज़ैनुल आबिदीन शामिल थे।
राजदूत अबूशाविश ने कहा कि मस्जिद अल-अक्सा को ख़तरा केवल फ़िलिस्तीन या किसी एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरी मुस्लिम उम्मत की अस्मिता और इज़्ज़त का मामला है। उन्होंने कहा कि इजराइली हिंसा सिर्फ़ मानवाधिकारों का नहीं, बल्कि वैश्विक ज़मीर का भी इम्तिहान है। बैठक में सभी वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और ख़ास तौर पर मुस्लिम देशों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस्राइली हमलों को रोकने, तुरंत और पूरे तौर पर युद्धविराम को लागू कराने, मानवीय सहायता शुरू करने और फ़िलिस्तीनी जनता को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएँ।


