हमारी फ़िल्में हमें कहां ले आईं
pan india films: जिस 2024 से हम हाल में गुज़र कर आए हैं, उसकी शुरूआत ‘मेरी क्रिसमस’ से हुई थी जो बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी लगभग 30 करोड़ की लागत तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इसी तरह 180 करोड़ में बनी साल की अंतिम हिंदी फ़िल्म ‘बेबी जॉन’ का 50 करोड़ तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। यानी बीते साल हिंदी की पहली और आख़िरी दोनों ही फ़िल्में खेत रहीं। बल्कि ‘बेबी जॉन’ ने तो यह भी साबित किया कि पैन इंडिया फ़िल्म बनाना सबके बस की बात नहीं। परदे से उलझती ज़िंदगी एक तरफ़ ‘पुष्पा 2 –...