लोकसभा के 49 और सदस्य निलंबित
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार, 19 दिसंबर को लोकसभा के 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस तरह लोकसभा से निलंबित सांसदों की संख्या 95 पहुंच गई है, जबकि दोनों सदनों से निलंबित सांसदों की संख्या 141 हो गई है। गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में चूक के मसले पर विपक्षी पार्टियों के सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान की मांग कर रहे हैं और इसके लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों के निलंबन का सिलसिला पिछले हफ्ते गुरुवार से चल...