फिलीपींस विमान दुर्घटना में भारतीय ट्रेनी पायलट व ट्रेनर की मौत
Philippine Plane Crash :- फिलीपींस में एक विमान दुर्घटना में एक भारतीय ट्रेनी पायलट व उसके उसके प्रशिक्षक पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक फिलीपीन समाचार एजेंसी के अनुसार, अंशुम राजकुमार कोंडे और कैप्टन एडज़ेल जॉन लुंबाओ तबुज़ो सेसना 152 विमान में सवार थे, जो मंगलवार को कागायन प्रांत में लापता हो गया था। एजेंसी ने कहा कि अपायाओ प्रांत में दुर्घटनास्थल से तबुज़ो और कोंडे के शवों को बरामद किया गया। फिलीपीन वायु सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पर सवार एक चिकित्सा और बचाव दल ने बुधवार को विमान के मलबे और शवों को...