विजयन का आइडिया मुस्लिम नेताओं को पसंद नहीं
केरल में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बच्चों के मोटापे और उनके अंदर बढ़ते अवसाद की खबरों को गंभीरता से लिया और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के स्कूलों में जुम्बा क्लासेज शुरू करने का फैसला किया। उनकी सरकार ने हेल्थ एक्टिविटी के तौर पर जुम्बा क्लास करवाना चाहती है। यह एक किस्म का एक्सरसाइज है, जो पश्चिमी डांस मूव्स पर आधारित होता है। दिल्ली और दूसरे महानगरों में गली गली में जिम की तरह जुम्बा क्लासेज के बोर्ड लगे दिखाई देते हैं। महिला और पुरुष सब इसमें हिस्सा लेते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री का य़ह आइडिया राज्य के...