political rallies

  • राजनीतिक रैलियों में रैम्प की संस्कृति

    राजनीतिक दल की रैलियां या जनसभाएं और फैशन परेड के रैम्प वॉक में जमीन आसमान का अंतर होता है। रैम्प वॉक सीमित दर्शकों के लिए बंद कमरे में होते हैं, जबकि जनसभा सार्वजनिक होती है। लेकिन इन दिनों राजनीतिक रैलियों में रैम्प वॉक का चलन बढ़ता दिखाई दे रहा है। जब से पार्टियों ने इवेंट मैनेज करने वाली कंपनियों को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल करना शुरू किया है तब से इसका प्रचलन बढ़ा है। नेताओं की बड़ी रैलियों में मंच के आगे बड़े बड़े रैम्प बनाए जा रहे हैं, जिन पर नेता एक सिरे से दूसरे सिरे तक वॉक करते...