पूजा खेडकर को इतना राहत कैसे?
फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर करीब एक दर्जन बार संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा में बैठ कर आईएएस बन गईं पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से न सिर्फ गिरफ्तारी से राहत मिली है, बल्कि अदालत ने अग्रिम अंतरिम जमानत देते हुए, जो टिप्पणी की उससे ऐसा लग रहा है कि आगे शायद ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो। सर्वोच्च अदालत ने सवालिया लहजे में कहा कि पूजा खेडकर ने क्या कोई हत्या की है या कोई ड्रग कार्टेल चला रही है। अदालत ने सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि पहले...