Press conferenece

  • राहुल की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस किसलिए थी?

    यह बड़ा सवाल है कि राहुल गांधी ने गुरुवार, 18 सितंबर की प्रेस कॉन्फ्रेंस किसलिए रखी थी? क्या वे ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाले थे, जिसकी उन्होंने कई दिन पहले चेतावनी दी थी या जो किसी वही करने वाले थे? राहुल ने खुद कहा कि यह हाइड्रोजन बम की तैयारी है। उसमें समय लगेगा। कांग्रेस के नेता भी यही कह रहे हैं कि राहुल गांधी को कर्नाटक की आलंद और महाराष्ट्र की रजुरा सीट पर हुई गड़बड़ी के बारे में जानकारी देनी थी। लेकिन असल में ऐसा नहीं था। असल में राहुल गांधी अपना कथित ‘हाइड्रोजन बम’ ही फोड़ने वाले थे...