प्रेस की आजादी में भारत 151वें नंबर पर
नई दिल्ली। प्रेस की आजादी के मामले में भारत का रिकॉर्ड बहुत बुरा बना हुआ है। हालांकि 2025 के प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत की रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है फिर भी वह 151वें नंबर पर है। पेरिस स्थित इंटरनेशनल संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की 2025 के वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत को 180 देशों में 151वें स्थान पर रखा गया है। इस सूची में पिछले साल भारत की रैंकिंग 159 थी। इस सूचकांक में इरीट्रिया सबसे निचले पायदान पर और नॉर्वे पहले पायदान पर है। भूटान, पाकिस्तान, तुर्किये, फिलिस्तीन, चीन, रूस, अफगानिस्तान, सीरिया और उत्तर कोरिया को...