AB Capital का तिमाही मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर 745 करोड़ हुआ
नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एबी कैपिटल (AB Capital) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 649 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 745 करोड़ रुपये हो गया। AB Capital कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसका सकल राजस्व सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 10258 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-2024 की समान तिमाही में यह 8144 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का...