एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान हाई अलर्ट पर, एयरपोर्ट बंद, बॉर्डर जिलों में स्कूलों की छुट्टी
rajasthan operation sindoor : भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। विशेष रूप से राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे बॉर्डर जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस अलर्ट के मद्देनज़र बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, जिससे वहां से उड़ान भरने और आने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के लिहाज से कड़े कदम...