RAW

  • पराग जैन बने रॉ के प्रमुख

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1989 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। वे 30 जून को रिटायर हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। पराग जैन लंबे से रॉ से जुड़े हैं। उन्होंने रॉ के प्रमुख रहे सामंत गोयल के साथ मिल कर लंबे समय तक काम किया है। वे रॉ में फिलहाल पाकिस्तान डेस्क को संभाल रहे हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने और बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे अहम मिशन पर काम किया...

  • अमेरिकी आयोग की रॉ पर पाबंदी की मांग

    नई दिल्ली। दुनिया भर के देशों में धार्मिक स्वतंत्रता पर रिपोर्ट तैयार करने वाले अमेरिकी आयोग ने भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ पर पाबंदी लगाने की मांग की है। अमेरिकी आयोग ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की खराब स्थिति पर चिंता जताई है। भारत सरकार ने आयोग की रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण बताते हुए इसे खारिज कर दिया और साथ ही रॉ पर पाबंदी लगाने की मांग को भी खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग ‘यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम’, यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट पर अपनी...