SRH ने RCB को फिर चटाई 2016 वाली धूल, 26 गेंदों में खेल खत्म, पंजाब-मुंबई की बल्ले-बल्ले!
आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 23 मई को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में RCB (rcb playoffs) के पास लीग टेबल में नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका था, लेकिन SRH ने उनके इस सपने को करारी शिकस्त दी। हैदराबाद ने यह मैच 42 रनों के बड़े अंतर से जीतकर RCB को साल 2016 की याद दिला दी, जब फाइनल में भी उन्होंने बेंगलुरु को चौंकाया था। इस मैच में भी कहानी कुछ वैसी ही रही – एक शानदार शुरुआत के बावजूद RCB की टीम अचानक...