Saira Banu
नई दिल्ली । बाॅलीवुड के सबसे वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर्स ने उनकी हालत स्थिर बताई है। उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) इस दौरान उनके साथ रही। सायरा बानो ने इस बात की जानकारी देते हुए सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर जलील फारूकी दिलीप कुमार की सारी केस हिस्ट्री जानते हैं और लीलावती अस्पताल से उनका इलाज कर रहे हैं। दिलीप कुमार को पहले भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ये भी पढ़ें:- Dilip Kumar की सोशल मीडिया पर मौत की खबरों पर सायरा बानो ने लगाया विराम, कहा- हालात स्थिर, न दें अफवाहों पर ध्यान आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के साथ दिलीप साहब हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे हैं.आप लोगों का असिमित प्यार और स्नेह, हमेशा साहब के दिल को छू जाता है – Faisal Farooqui #DilipKumar #healthupdate — Dilip Kumar (@TheDilipKumar) June 11, 2021 दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो फैंस को अपडेट देती… Continue reading Dilip Kumar अस्पताल से लौटे घर, डाॅक्टर बोले- हालत स्थिर, पत्नी सायरा बानो ने समर्थकों को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को रविवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत पर मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 98 साल के दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ऐसी फैली कि लोगों ने अपने मन मुताबिक बातें शुरू कर डाली। सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें शुरू हो गई। जबकि, उनकी हालत में सुधार है। डॉक्टर्स का कहना है कि दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। सोशल मीडिया पर आई इन खबरों पर विराम लगाते हुए उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानू (Saira Banu) प्रतिक्रिया दी है। दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से भी उनके स्वास्थ्य का अपडेट दिया गया है। सायरा बानू ने कहा कि उनकी मौत की खबरें अफवाह हैं और उनकी हालात अब स्थिर है। उन्होंने बयान में लिखा कि, व्हाट्सएप पर आए मैसेज पर विश्वास न करें। साब की तबीयत ठीक है। आपकी दिल छू लेने वाली दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार। ये भी पढ़ें:- देश में लगातार घट रहे COVID मरीज, 24 घंटों में सामने आये सिर्फ इतने नए मामले, Lockdown की बंदिशों से जनता को मिलने लगी राहत Don’t believe in WhatsApp forwards.… Continue reading Dilip Kumar की सोशल मीडिया पर मौत की खबरों पर सायरा बानो ने लगाया विराम, कहा- हालात स्थिर, न दें अफवाहों पर ध्यान
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और अभिनेत्री सायरा बानो ने अभिनेत्री निम्मी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति की अनुभूति हो रही है। निम्मी का निधन बुधवार शाम शहर में स्थित उनके आवास में हुआ। वह 88 साल की थीं और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। गुरुवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया गया। दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जो कुछ इस प्रकार है सायरा बानो खान की तरफ से संदेश : दिलीप साहब और मैं हमारी प्यारी निम्मी जी के निधन से व्यक्तिगत क्षति की गहरी अनुभूति का एहसास कर रहे हैं। निम्मी जी मुझसे बड़ी थीं। दिलीप साहब से हमेशा उनका करीबी रिश्ता रहा है और मैं हमेशा हाथ से लिखे गए उनके उर्दू के खूबसूरत, महत्वपूर्ण खतों की आदी रही हूं। पचास और साठ के दशक में निम्मी ने उस जमाने के कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, जिनमें राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद भी शामिल हैं। इनकी तिकड़ी उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में राज करती थी। उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘उड़न खटोला’ (1955), ‘भाई-भाई’ (1956), ‘कुंदन’ (1955), ‘मेरे महबूब’ (1963) और ‘आकाशदीप’ (1965) सहित और… Continue reading निम्मी के निधन पर दिलीप कुमार, सायरा बानो ने कही ये बात