दिलीप कुमार से मिली तारीफ सायरा बानो का सबसे कीमती उपहार
मुंबई। अनुभवी अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने शुक्रवार को अपने 80वें जन्मदिन पर महान अभिनेता और अपने पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से मिले सबसे अनमोल तोहफे को याद किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी दिल से की गई तारीफ थी जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। सायरा बानो ने आईएएनएस से कहा, “मुझे अब तक मिला सबसे कीमती उपहार? दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की हार्दिक सराहना जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी! उन्हें अपने घर पर एक जादुई शाम को याद किया। उन्होंने कहा, “दिलीप कुमार अंदर आए, मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा,...