सैयामी खेर ने बताया अक्षय और सैफ अली संग काम करने का अनुभव
'घूमर', 'मिर्ज्या' और 'जाट' जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपकमिंग फिल्म 'हैवान' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म 'हैवान' में अभिनेत्री के साथ सैफ अली खान और अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री ने निर्देशक और स्क्रीनप्ले राइटर प्रियदर्शन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। उनका कहना है कि प्रियदर्शन के साथ काम करने से उन्हें काम में स्पष्टता के बारे में सीखने को मिला। सैयामी ने खास बातचीत में कहा कि प्रियदर्शन की 'हैवान' ने मुझे कई नए अनुभव दिए हैं। यह प्रियदर्शन सर, अक्षय सर और सैफ सर...